Ads

Image: Thumbnail
कॉरोना कॉलर ट्यून कैसे बंद करें ?

पिछले काफी समय से आप रोज़ाना जब भी अपने फ़ोन से किसी को कॉल करते हैं तो आपको कोरोना कॉलर ट्यून सुनाई देती है। फिर चाहें आप एयरटेल जिओ आईडिया वोडाफोन या बी0एस0एन0एल0 किसी भी कम्पनी का नंबर उपयोग कर रहे हैं।

वैसे तो कभी-कभी ऐसी सूचनाएं/जानकारी सुनने में कोई समस्या नही होती लेकिन हर रोज़ हर कॉल पर एक ही तरह के इस संदेश को सुनना काफ़ी मुश्किल लगने लगता है।


यह भी पढ़ें: घर बैठे फ्री में English सीखें।


इसीलिए आज हम आपको इस कोरोना कॉलर ट्यून को बंद करने का बहुत ही आसान तरीका बताने वाले हैं।

How to stop Corona Caller Tune ?


Image: Airtel logo
Image: Airtel logo

एयरटेल में कोरोना कॉलर ट्यून कैसे बंद करें ?


एयरटेल के उपयोगकर्ता कोरोना कॉलर ट्यून को बंद करने के लिए अपने एयरटेल नंबर से *646*224# डायल करें और इसके बाद 1 दबा दें।


इसके अलावा कॉल करते समय अगर कोरोना कॉलर ट्यून सुनाई दे तो बिना देरी किए * या 1 दबा दें।

कारोना कॉलर ट्यून बंद हो जाएगी।



Image: Jio logo
Image: Jio logo

जिओ में कोरोना कॉलर ट्यून कैसे बंद करें ?


जिओ उपभोक्ता कोरोना कॉलर ट्यून को बंद करने के लिए अपने जिओ नंबर से STOP मैसेज लिख कर 155223 पर भेज सकते हैं, इसके बाद कोरोना कॉलर ट्यून सुनाई देना बंद हो जाएगी।

इसके अलावा जिओ उपभोक्ता भी कॉल करने के बाद कोरोना कॉलर ट्यून सुनाई देने पर * या 1 दबा कर बंद कर सकते हैं।


Image: Vi logo
Image: Vi logo

Vi में कोरोना कॉलर ट्यून कैसे बंद करें ?


वोडाफ़ोन आईडिया [ Vi ] उपभोक्ता कोरोना कॉलर ट्यून को बंद करने के लिए अपने Vi नंबर से CANCT लिख कर 144 पर भेज सकते हैं।

इसके अलावा कॉल लगाने पर अगर कोरोना कॉलर ट्यून सुनाई देने पर * या 1 दबाकर बंद कर सकते हैं।



Image: BSNL logo
Image: BSNL logo

BSNL में कोरोना कॉलर ट्यून कैसे बंद करें ?


भारतीय सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL में कोरोना कॉलर ट्यून को बंद करना बहुत ही आसान है। इसमें आपको अपने BSNL नंबर से UNSUB लिखकर 56700 या 56799 पर भेजना है।

कोरोना कॉलर ट्यून बंद हो जाएगी।


यह भी पढ़े: VPN क्या है? क्या VPN सुरक्षित है?








1 Comments

Warning: Do not post spam links in comment box.

Post a Comment

Warning: Do not post spam links in comment box.

Previous Post Next Post