Ads

# WhatsApp में डिलीट किए हुए मैसेज कैसे पढ़े..?


इस Article में हम बात करेंगे कि WHATSAPP में किसी के द्वारा डिलीट किए गए मैसेज को कैसे पढ़ सकते हैं।



आजकल हम सभी अपने दैनिक जीवन में Smartphone का Use ज़रूर करते हैं। जिसमे आमतौर पर Calls और मैसेज का प्रयोग सबसे अधिक करते हैं।

आजकल मैसेजिंग के लिए सबसे ज़्यादा प्रयोग किया जाने वाला App है- WHATSAPP MESSENGER 


WHATSAPP में किसी व्यक्ति से बात करते समय अगर कोई अपने भेजे गए मैसेज को DELETE FOR EVERYONE कर देता है तो हम उस मैसेज को नहीं देख पाते हैं और सोच मे पड़ जाते हैं कि आखिर वह मैसेज था क्या .......?




तो आइए जानते हैं कि ऐसे कौन - कौन से तरीके हैं जिनके द्वारा हम WhatsApp में delete kiye हुए मैसेज को भी पढ़ पाएंगे।


WhatsApp में delete किए हुए मैसेज को पढ़ने के दो मुख्य और आसान तरीके हैं ।

पहला तरीक़ा.....

# WAMR APP



                                  

1. सबसे पहले आपको इस APP को गूगल प्ले स्टोर से Install करना होगा।

2. ऐप Install हो जाने के बाद आपको इसमें अपना WhatsApp नंबर डालकर Log in करना है।

3. इस प्रक्रिया के पूरा हो जाने के बाद अगर कोई भी व्यक्ति मैसेज को Delete for everyone करेगा तो वह मैसेज इस App में सेव हो जाएगा।

4. इस App में delete किए हुए मैसेज के अलावा अगर कोई व्यक्ति Photo या Video को Delete for everyone करेगा तो वह photo व video भी इस app में सेव हो जाएंगे जहां से आप इसे open करके delete किए हुए मैसेज को देख पाएंगे।

5. इस App को Google Play Store से बिल्कुल फ्री Download कर सकते हैं।


Download Link :

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.drilens.wamr






दूसरा तरीक़ा.......

# GB WhatsApp 




1. यह एक Android App है जो कि Original WhatsApp का एक Moded Version है।

2. जो कि बिल्कुल WhatsApp की तरह ही कार्य करता है।

3. यह ऐप Google Play Store में मौजूद नहीं है, इसApp को आप गूगल ऐप में सर्च करके Download कर सकते हैं।

4. इसमें अगर कोई व्यक्ति मैसेज को delete for everyone करेगा तो वह मैसेज chat से remove नहीं होगा और आपको हमेशा दिखाई देता रहेगा।

5. इस अहम फीचर के अलावा यह ऐप आपको असीमित customization करने का भी option देता है। जैसे:- Theme, font style, launcher icon, DND mode, आदि। 



VPN क्या है....?👇

https://infoblogger360.blogspot.com/2020/11/vpn-vpn.html



# अगर smartphone या android apps से related आपका कोई सवाल है तो नीचे👇 comment box में लिखकर पूछ सकते हैं।








2 Comments

Warning: Do not post spam links in comment box.

Post a Comment

Warning: Do not post spam links in comment box.

Previous Post Next Post